संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Translate

कम्प्यूटर और उसके प्रकार | Types of Computer

चित्र
आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां कम्प्यूटर का प्रयोग न हो । हर जगह की अपनी अवशयकता के  अनुसार अलग- अलग तरह के कम्प्यूटर का निर्माण किया गया  है । मनुष्य ने अपनी बुद्धि का उपयोग करके कम्प्यूटर जैसी मशीन का आविष्कार किया । जिसका  उपयोग विभिन्न  क्षेत्रों मे  करके,  उसने अपने कार्य  को सुगम बनाया ।  इस प्रकार अनुप्रयोग , आकार  और कार्यक्षमता के आधार पर कम्प्यूटर को विभिन्न श्रेणियों मे वर्गीकृत किया  गया है ।    हम कम्प्यूटर का दो आधार पर वर्गीकरण कर सकते है ।  1-  पहला अनुप्रयोग (Application) के आधार पर  2- दूसरा आकार (size) और कार्यक्षमता (Functionality) के आधार पर  अनुप्रयोग के आधार (Based on Application ) पर  कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते है ।  ऐनलॉग कम्प्यूटर (Analog Computer ) :  यह विशेष प्रकार के कम्प्यूटर होते है । यह  कम्प्यूटर प्रतीक चिन्हों  - जैसे – ताप, दाब, विद्युत आदि के संकेत के आधार पर कार्य करते है। इनका इस्तेमाल टेक्निकल (Technical) और  (Research) रिसर्च के क्षेत्र मे किया जाता है ।  ऐनलॉग  कम्प्यूटर  सिर्फ अनुमानित गणना  ही कर सकते हैं । यह कम्प्यूटर काफी बड़े डाटा को स्ट