भारत मे कंप्युटर के विकास पर आधारित 75 प्रश्न-उत्तर का संग्रह
मेरा यह लेख एक प्रश्न -उत्तर संग्रह है, जो आप को भारत मे कंप्युटर के प्रारंभ से लेकर अब तक हुई बहुत सी घटनाओं की जानकारी देगा । जबकि आप भारत मे कंप्युटर युग के प्रारंभ और विकास पर मेरा लेख पढ़ सकते हैं । प्र०-1 भारत का पहला कंप्यूटर कौनसा था ? उ०- भारत का प्रथम कंप्यूटर HEC-2M था। जिसे भारत ने सन 1956 को ₹ 1000000 में ख़रीदा था । इसे कलकत्ता के भारतीय सांख्यिकी संस्थान में स्थापित किया गया था। यह एक नंबर क्रंचिंग मशीन से ज्यादा कुछ नहीं था और आकार में बहुत बड़ा था। इसकी लंबाई 10 फीट, चौड़ाई 7 फीट और ऊंचाई 6 फीट थी। प्र०-2 HEC-2M का फुल फार्म क्या है ? उ०- HEC-2M का फुल फार्म Hollerith Electronic Computer Model 2M है । प्र०-3 HEC-2M का निर्माण किसने किया और कहाँ किया था ? उ०- HEC-2M का निर्माण A.D BOOTH ने सन 1954 मे Birbek College London मे किया था । प्र०-4 भारत ने सन 1958 मे रूस से कौन-सा कंप्युटर खरीदा था ? उ०-भारत ने सन 1958 मे रूस से Ural-1 नाम का कंप्युटर खरीदा था। प्र०-5 -ISI का फुल फॉर्म क्या है ? उ०- ISI का फुल फॉर्म Indian St...