Translate

मेरे विषय मे


🌹🙏🌹

मेरे विषय मे 

मैं अनिल पाठक  अपने इस ब्लॉग मे आपका  स्वागत करता हूँ । 

मैं   एक इंजीनियरिंग , प्रोक्युर्मन्ट और कन्स्ट्रक्शन के क्षेत्र  से  जुड़ी   कंपनी में काम करने वाला एक कंप्यूटर ग्रेजुएट हूँ।  मैं  गत 24 वर्षों से कंप्युटर के क्षत्रे से जुड़ा हुआ हूँ  और डाक्यूमेन्टैशन वर्क संभालता हूँ । फिलाल मैं अनलाइन डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई भी कर रहा हूँ ।

मुझे पढ़ने-लिखने का बहुत शौक है। अतः कुछ अच्छा जो आपको खुशी दे करते रहना चाहिये । कंप्युटर की दुनिया बहुत ही विशाल और अनोखी है यहाँ पर हर दिन कुछ नया सीखने को है ।

 इसलिए, मैंने इस अद्भुत दुनिया से अपने लेखों के द्वारा परिचित करना कहता हूँ । आशा करता हूँ , मेरे ये लेख आपको पसंद आएंगे और इस विषय के बारे मे आपकी जानकारी को बढ़ायेगे ।

 

 ✨👀✨


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कम्प्यूटर का इतिहास (History of Computer)

कम्प्यूटर और उसके प्रकार | Types of Computer

भारत मे कंप्युटर युग का प्रारंभ और विकास

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है?