संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Translate

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है?

चित्र
कंप्युटर एक ऐसी मशीन है जो हार्डवेयर (Hardware) और सॉफ्टवेयर (software) से निर्मित है, जिसे चलाने के लिए एक उपयोगकर्ता यानि यूजर की जरूरत होती है । वास्तव मे कंप्युटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो आकड़ों को एकत्रित करके उनको आवश्यकतानुसार प्रोसेस करता है फिर उन्हें एक सूचना की तरह प्रदर्शित करता है । सामान्य शब्दों मे डाटा को इनपुट की तरह रिसीव करता है फिर उस पर निर्धारित प्रोसेसिंग कर प्रदर्शित करता है। इस प्रक्रिया की पूर्ति हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर घटकों के बिना पूरी नहीं हो सकती । इस प्रकार सॉफ्टवेयर एण्ड हार्डवेयर कंप्युटर के मुख्य अवयव हैं ।  कंप्युटर सिस्टम क्या है?  एक कंप्यूटर सिस्टम (Computer System) विभिन्न रूपों और आकारों में आता है। यह एक सर्वर से व्यक्तिगत डेस्कटॉप (Desktop) में से एक हो सकता है। लैपटॉप (Laptop), टैबलेट (tablet) कंप्यूटर या स्मार्टफोन (smartphone) इस के कुछ उदाहरण है ।  एक कंप्यूटर सिस्टम में मुख्य रूप से शामिल होता है-प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), मेमोरी, इनपुट/आउटपुट डिवाइस और भंडारण (memory) उपकरण (equipment) । ये सभी घटक एक वांछित आउटपुट (output) देने के लिए