संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Translate

ऑफिस मे पेपर/ कागज का सही उपयोग

चित्र
कार्यालय मे पेपर की बर्बादी अक्सर प्रिंटर के बारे मे हमारी सीमित जानकारी व सही  जानकारी का अभाव होती है। कितनी बार हम बिना सोचे-समझे प्रिन्ट दे देते है और इस प्रकार पेपर, इंक और समय की बर्बादी हो जाती है । किसी भी प्रकार के डाक्यमेन्ट को प्रिन्ट करने से पहले कुछ सामान्य बातों का ध्यान रख कर हम कागज की बर्बादी को रोक सकते है।       कैसे जाने की प्रिंटर मुद्रित (Printed)  कागज के किस तरफ प्रिंट करेगा ? लेटर हेड या पहले से मुद्रित (Printed) कागज पर छपाई करते समय कागज के दिशा-निर्देश को भूल जाना हम सभी की एक आम बात है। इस तरह कागज बचाने की जगह हम और ज्यादा वेस्ट (waste) पैदा करते हैं। इसके अलावा, कई बार हम अनुमान लगाकर दस्तावेज़ प्रिंट करते है, तो कभी-कभी हमारा प्रिन्ट सही निकल जाता है परंतु अकसर हम इस तरह कई बार कागज, स्याही, समय और ऊर्जा बर्बाद कर देते हैं। कागज के सही उपयोग के लिए हमेशा प्रिंटर ट्रे पर इंगित  प्रिंटिंग आइकन की जांच करें।  मुद्रित कागज़ को प्रिंटर पर कैसे रखें? पेपर ट्रे के ऊपर उभरा हुआ चिह्न हमें कागज की दिशा के बारे में स्पष्ट रूप से बताता है। लेकिन, हम इसे नजरअंदाज कर