Translate

कम्प्यूटर की हिन्दी शब्दावली

ABACUS =  गिनतारा 

ABACUS
गणना  करने के उपयोग मे आने वाला प्रथम मानव निर्मित  यंत्र , जिसका उपयोग आज भी किया जाता है । 




BATTERY =  विद्युत कोष 

BATTERY
विद्युत कोश ऊर्जा का साधन है । यह ऊर्जा को संरक्षित करके रखता है  और बिजली जाने के समय उपकरणों को ऊर्जा  प्रदान करता है । 



CALCULATOR = गणकयंत्र 

CALCULATOR
इसे कंप्युटर का प्रारम्भिक रूप कह सकते हैं  इसके आविष्कार के साथ ही गणना करना अत्यधिक आसान  हो गया । 




COMPUTER = संगणक, अभिकलित्र , अभिकलक, परिकलक 

COMPUTER
कम्प्यूटर
 एक  ऐसी  इलेक्ट्रॉनिक मशीन है  जो कि डाटा को इनपुट के तौर पर स्वीकार करती है और प्रोसेसिंग करने के बाद उसे आउट्पुट के तौर पर प्रदान करती है । 



COMPACT DISK = सघन चक 

CD
सघन चक  निर्गम और निवेश यंत्र की श्रेणी मे आने वाली यंत्र है । इसका प्रयोग हम  किसी सूचना को कंप्युटर मे भेजने और  संग्रहीत करने के लिए कर सकते है । 



CENTRAL PROCESSING UNIT =  केन्द्रीय विश्लेषक इकाई 

CPU
CPU को कम्प्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है । 
CPU का मुख्य कार्य डाटा को प्रोसेस करना होता है । CPU के अंतर्गत ALU (अरतहीमेटिक लाजिकल यूनिट), कंट्रोल यूनिट और मेमोरी (इन्टर्नल स्टॉरिज)  आती है । 



EMAIL =  विपत्र 

EMAIL
पत्राचार का इलेक्ट्रॉनिक  तरीका । यह पत्र भेजने का एक अनूठा तरीका है , जिसके तहत आप आसानी से   किसी भी प्रकार का पत्र अनलाइन भेज सकते हो । इसके लिए  भेजने वाले और प्राप्तकर्ता के पास  एक पहचान  होनी  चाहिए जिसे ईमेल आइडी  कहते हैं । 



HDD=हार्ड डिस्क ड्राइव = सख्त चक्रिका संचालक

HDD
यह एक सूचना भंडारण उपकरण है । यह कंप्युटर मे सूचना और आकड़ों को सुरक्षित रखने वाला यंत्र है । इसकी आकड़ों को रखने  की क्षमता  अन्य भंडरण यंत्रों से कई  अधिक होती है ।  इसे हार्ड डिस्क ड्राइव भी कहते है ।  यह चुंबकिए शक्ति से आकड़ों  को लिख और पढ़ सकता है । यह  एक  प्रकार का निविष्ट और निर्गम यंत्र है ।



FLOPPY  = नम्यिका

FLOPPY
आकड़ो  (डाटा ) को कॉपी करके रखने वाला यंत्र । यह एक प्रकार का निविष्ट ( Input ) और निर्गम (Output) यंत्र है जो  आकड़ों  को  संगणक मे  भेजता और संग्रह कर के रखता है ।

 

KEYBOARD =  कुंजीपटल 

KEYBOARD
यह एक निविष्ट (Input Device) यंत्र है  जो सूचना और आकड़ों को संगणक मे  भेजता है । 
कंप्युटर मे एक अन्य कुंजी पटल भी होता है जिसे आभासी कुंजीपटल (वर्चुअल कीबोर्ड ) कहते है । इसे माउस  कि सहायता से इस्तेमाल किया जा सकता है । 




LAPTOP =  सुवाह्य  संगणक 

LAPTOP
यह कंप्यूटर की उन्नत तकनीक है। इसमे संगणक मात्र नोटबुक के बराबर  होता है  जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेज बहुत ही सुगम होता है । यह बिजली और  बैटरी दोनों तरह से काम करता है । 




MONITOR = प्रदर्शक, पटल 

MONITOR
यह एक निर्गम यंत्र  है  जिसके  माध्यम से हमे  सूचना और आकड़े  प्राप्त होते है ।  हम किसी भी प्रकार कि सूचना जो संगणक मे उपलब्ध हो उसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

MOUSE = संकेतन यंत्र 

MOUSE

यह एक निविष्ट यंत्र (Input Device)  है जिसकी मदद से हम संगणक को विभिन्न प्रकार के संकेत देते है । यह नोद्य (Button) पर  आधारित  उपकरण है  जो  हमारे निर्देशों  को  संगणक के पास  भेजता है । 


PRINTER = मुद्रक 

PRINTER
यह  एक निर्गम यंत्र (Output Device)  है  जिससे हम सूचना और आकड़ों  को एक पेपर पर  प्रिन्ट कर सकते  हैं । 





RANDOM-ACCESS MEMORY = याभि स्मृति  
RAM

यह एक सूचना भंडारण उपकरण है । यह स्मृति कंप्युटर के चलने पर  कार्यशील होती है । कंप्युटर के बंद होने पर इसमे मौजूद  डाटा  विलुप्त हो जाता है । 
  

    

                                                            
SCANNER=  क्रमवीक्षक
SCANNER

यह एक  प्रकार का  निविष्ट यंत्र है जिसकी सहायता से हम  कंप्युटर मे  फोटो  व  किसी भी प्रकार  का  डाक्यमेन्ट डाल सकते है । 




TOUCH SCREEN = स्पर्श पटल 

TOUCH SCREEN
यह एक निर्गम और निविष्ट  यंत्र  है  जिसके  माध्यम से हमे  सूचना और आकड़े  निर्गम और निविष्ट  दोनों कर सकते है । हम किसी भी प्रकार कि सूचना जो संगणक मे उपलब्ध हो उसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । हम इसकी मदद से हमारे निर्दशों को अभिकलन (कम्प्यूटर )  मे भेज सकते है।

 

PERIPHERAL DEVICES = परिधीय यंत्र 

कम्प्यूटर को चलाने के लिए जिन सहायक यंत्रों की  आवश्यकता  होती है  उन्हे परिधीय यंत्र कहते हैं । जैसे - कुंजीपटल , संकेतन  यंत्र आदि ।  परिधीय यंत्र  मे  निविष्ट (Input) और निर्गम (Output) दोनों तरह के यंत्र आते है । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑफिस मे पेपर/ कागज का सही उपयोग

भारत मे कंप्युटर युग का प्रारंभ और विकास

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है?