Translate

कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी

कम्प्यूटर

कम्प्यूटर 

कम्प्यूटर क्या  होता है? 

कम्प्यूटर (Computer) एक  ऐसी  इलेक्ट्रॉनिक मशीन है  जो कि डाटा को इनपुट (Input) के तौर पर स्वीकार करती है और प्रोसेसिंग (Processing) करने के बाद उसे आउट्पुट (Output) के तौर पर प्रदान करती है ।  


कम्प्यूटर वह नहीं करेगा जो आप कम्प्यूटर से करवाना चाहते है बल्कि यह आप के निर्दशानुसार (Instructions) कार्य करेगा ।


कम्प्यूटर  बाइनरी  लैंग्वेज  से चलता है । बाइनरी से तात्पर्य  मशीन की ऐसी भाषा जिसे केवल ० और १  के तौर पर व्यक्त किया जा सकता है । 


कम्प्यूटर  आज  कई  प्रकार के आकार मे उपलब्ध हैं । जहाँ  एक  स्मार्ट  फोन  उसका सबसे छोटा रूप है  वहीं  एक  सुपर कम्प्यूटर  उसका एक विशाल रूप है । 


कम्प्यूटर बहूपयोगी मशीन है जिसका इस्तेमाल  शिक्षा, स्पेस, विज्ञान आदि समस्त क्षेत्रों मे किया जाता है । 


वैसे तो  चार्ल्स  बैबज  को  कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है क्योंकि  उनके द्वारा  खोजी गई  प्रणाली (ANALYTICAL ENGINE)  आज  के  कम्प्यूटर की  प्रणाली  से  काफी  मिलती- जुलती है ।


कम्प्यूटर का स्वरूप  चाहे  चार्ल्स बैबज के डिजाइन से मेल खाता हो, परंतु इसको पहली बार एक साकार रूप मे उतारने का श्रेय JOHN MAUCHLY, J. Presper Eckert, Jr. और उनकी टीम को जाता है । जिन्होंने साल 1946 मे  पहले  डिजिटल कम्प्यूटर  "ENIAC"  को  दुनिया को दिया । 


ENIAC = Electronic Numerical Integrator and Computer 


इस तरह पहला डिजिटल कम्प्यूटर अस्तित्व मे आया । 


प्रोसेसिंग (Processing) क्या होती है ?

प्रोसेसिंग से तात्पर्य इनपुट (Input) डाटा को अर्थपूर्ण डाटा मे   परिवर्तित करने से है । 


डाटा (Data) क्या होता है ?

डाटा से तात्पर्य है  तथ्य (facts) से है ।  यह  कोई  सांख्यिकीय (Statistical मूल्य ,तथ्य और कुछ  जानकारी  हो सकती  है। 


अर्थपूर्ण   डाटा  से क्या तात्पर्य है । 

इस को   हम   एक   उधारण  के  माध्यम  से   समझ  सकते  है  माना  की हमारे पास एक संख्या 6 है जोकि एक अंकीय मूल्य है परंतु जब हम इस मे एक यूनिट रुपए व किलोग्राम  जोड़ देते है तो यह एक अर्थपूर्ण डाटा बन जाती है । 

जैसे अगर हम कहे रुपए 6 या 6 किलो ग्राम । 


सूचना क्या होती है ? 

संसाधित डाटा (Processed Data)  सूचना कहलाता है ।  डाटा  को  एकत्रित करके  उसे  किसी अर्थपूर्ण  रूप  मे  संसाधित करना  सूचना कहलाता  है । डाटा को फाइल के रूप मे संग्रहीत किया जाता है । 


 डाटा + अनुदेश  (Instruction) = सूचना  है । 


 प्रोग्राम  क्या होता है ? 

अनुदेशों  (Instructions) का समूह प्रोग्राम (Program) कहलाता है । 


केन्द्रीय  विश्लेषक  इकाई  (CPU) क्या होती  है? 


केन्द्रीय  विश्लेषक  इकाई (CPU ) को कम्प्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है । 

CPU का मुख्य कार्य डाटा को प्रोसेस करना होता है । 

CPU के अंतर्गत -

  • ALU (अरतहीमेटिक लाजिकल यूनिट), 
  • CONTROL UNIT कंट्रोल यूनिट और
  • MEMORY  मेमोरी (इन्टर्नल स्टॉरिज)  आती है । 

CPU PROCESSING DIAGRAM

CPU PROCESSING 


कम्प्यूटर मे इनपुट डाटा सर्वप्रथम इन्टर्ल मेमोरी मे जाता है ।  इसके बाद  यहाँ से से डाटा  को ALU मे भेजा जाता है यदि डाटा पर गणितीय संचालन की आवश्यकता है । ALU सभी प्रकार की गणना का कार्य करता है । जबकि कंट्रोल यूनिट ALU को अनुदेश देता है की इनपुट डाटा मेमोरी मे कहाँ पर स्टोर है और उस पर कौन सी प्रोसेसिंग करनी है ।  इस प्रकार एक कम्प्यूटर कार्य करता  है । 


कम्प्यूटर  के गुण व विशेषताये  क्या है । 

गति  (Speed)

कंप्युटर का सबसे प्रमुख  गुण गति है ।  यह बड़ी से बड़ी  जटिल गणनाओं को बहुत आसानी से तीव्र गति से कर  सकता है । 

सटीकता  (Accuracy)

कम्प्यूटर  एक ही तरह के कार्य को बार-बार  बिना किसी गलती के दोहरा सकता है । यह  कम्प्यूटर का दूसरा गुण है । 

संचयन  (Storage)

इसका तीसरा गुण स्टॉरिज है । यह किसी भी तरह के डाटा  को लंबे समय तक सुरक्षित तौर पर रख सकता है और जरूरत पड़ने पर शीघ्रता से उपलब्ध भी कर सकता है ।

बहुविज्ञता  (Multiple Knowledge)

कंप्युटर आज किसी भी क्षेत्र का कार्य बहुत  ही सुगमता  के साथ कर सकता  है ।  चाहे वो मौसम का हाल बताना  हो या  फिर अंतरिक्ष मे  अंतरिक्ष यान को कंट्रोल करना इत्यादि ।  आज कंप्युटर सभी कार्यों को करने मे सक्षम है। 

स्वचालित कार्य पद्धति  (Automation)

कंप्युटर स्वचालित रूप से बड़ी - बड़ी  गणनाओं को बिना किसी गलती के  पूरा कर सकता है ।  यह विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों  से  बिना मानवीय सहायता के किसी भी कार्य को पूरा करने मे  सक्षम है । 

कम्प्यूटर(Computer) और   कैलक्यूलेटर (Calculator) मे  क्या  अंतर  होता है । 


कंप्युटर
कंप्युटर 
कैलक्यूलेटर
कैलक्यूलेटर

  • कंप्युटर  बड़ी-बड़ी गणना बिना मानवीय हस्तक्षेप के कर सकता है जबकि कैलक्यूलेटर मे मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत होती है । 

  • कम्प्यूटर इनपुट डाटा को ऑटोमैटिक्ली पढ़ सकता है और कुछ निर्णय भी ले सकता है जबकि कैलक्यूलेटर मे यह खूबियाँ नहीं होती है । 

  • कम्प्यूटर टेक्स्ट TEXT को प्रोसेस कर सकता जबकि कैलक्यूलेटर नहीं । 
  • कम्प्यूटर और कैलक्यूलेटर दोनों ही गणना कर सकते है और दोनों को प्रोग्रैम्ड (PROGRAMMED) भी किया जा सकता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑफिस मे पेपर/ कागज का सही उपयोग

भारत मे कंप्युटर युग का प्रारंभ और विकास

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है?